Hydrogen Solar Panel : आज तक आपने सिर्फ ये ही सुना होगा की सोलर पैनल में बिजली उस समय ही बनती है जब सूरज निकला हुआ हो , कोई ये कल्पना नहीं कर सकता की बिना सूरज के भी बिजली बन सकती है . लेकिन अब एक नयी चीज़ बाजार में आ गयी है जिसको हाइड्रोजन सोलर पैनल कहते है इसके द्वारा अब रात को भी आसानी से बिजली बन सकती है .
आपको सुन कर विश्वाश नहीं हो रहा है लें दोस्तों ये सब बात बिलकुल सच है विज्ञानं ने एक बार फिर अपना कमाल दिखा दिया है . इस टेक्नोलॉजी से बहुत फायदा होने वाला है क्योकि ये पर्यावरण के लिए बहुत अच्छी चीज़ है क्योकि इससे किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता है .
क्या है हाइड्रोजन सोलर पैनल
हाइड्रोजन सोलर पैनल एक नयी टेक्नोलॉजी है जिसके द्वारा जब सूरज की रौशनी ना भी हो तब भी हम बिजली पैदा कर सकते है क्योकि इसमें जो बिजली पैदा होती है वो हाइड्रोजन गेस में तब्दील हो जाती है . साधारण शब्दों में आपको समझाए तो ये पैनल दिन में सूरज के रौशनी में बिजली बनाते है और जो एक्स्ट्रा बिजली होती है उसको ये पैनल हाइड्रोजन गेस में बदल लेते है .
जब कभी रात को बिजली की जरूरत होती है तो इस हाइड्रोजन गेस से इसके द्वारा बिना सूरज के बिजली बना सकते है . ये इस पैनल के द्वारा हम 365 दिन और रात को इस पैनल द्वारा बिजली बना सकते है और इससे किसी भी प्रकार की परेशानी भी नहीं होती है .
ये भी पढ़े : अब महिलाए भी अपने पैसे से चला सकेंगी घर , मिलेंगे 7000 रुपये हर महीने भरे फॉर्म Bima Sakhi Yojana
हाइड्रोजन सोलर पैनल के क्या है फायदे
- हाइड्रोजन सोलर पैनल (Hydrogen Solar Panel) का सबसे बड़ा फायदा है की हम उस समय भी बिजली बना सकते है जब सूरज न हो यानी की रात को और जब आसमान में बादल हो .
- इसके द्वारा वातावरण में किसी भी प्रकार की गलत वायु नहीं जाती जिसके कारण पर्यावरण को किसी भी प्रकार का नुकसान होने की सम्भावना ना के बराबर ही है .
- अगर हम सिंपल सोलर पैनल के बारे में देखते है तो उसमे बिजली को स्टोर करने के लिए बैटरी की जरूरत होती है लेकिन इसमें उस प्रकार की किसी भी बैटरी की जरूरत नहीं होती है .
- इसको लगाने के बाद किसी भी प्रकार की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योकि एक बार लगाने के बाद किसी भी प्रकार की रख रखाव की जरूरत ना के बराबर ही है .
कितना खर्चा आता है हाइड्रोजन पैनल पर
अगर हम हाइड्रोजन सोलर पैनल (Hydrogen Solar Panel) की कीमत की बात करे तो ये दुसरे सोलर पैनल की तुलना में बहुत ही ज्यादा सस्ते है और ज्यादा फायदा देने वाले है . अगर आप इसको लेने बाजार में जायेंगे तो आपको 1 लाख से लेकर 1.5 लाख तक ये बाजार में मिल जायेंगे , लेकिन धीरे धीरे जब इसमें और उन्नति होगी तो ये आने वाले समय में और ज्यादा सस्ते हो जायेंगे . आपको एक बात और बता दे की इस पर लगाए हुए पैसे 4 से 5 साल में वसूल हो जाते है क्योकि हमारा बिजली का बिल बहुत कम या ना के बराबर हो जाता है .