Indian Army Agniveer Answer Key 2025 : भारतीय सेना में पिछले दिनों अग्निवीर परीक्षा हुई थी जिसमे बहुत से युवाओ ने भाग लिया था , लेकिन कुछ बच्चो के मन में अपने रिजल्ट को लेकर सवाल थे . लेकिन अब भारतीय सेना ने एक सुचना जारी की है की वो बहुत ही जल्दी आंसर पुस्तिका दिखाएंगी उन प्रतिभागी को जिनको अपने रिजल्ट को लेकर किसी भी प्रकार की चिंता है .
आपको बता दे की ये परीक्षा 30 जून से लेकर 10 जुलाई के बीच में हुई थी जिसमे पुरे देश से 10 भाषायो वाले प्रतिभागियों ने परीक्षा में भाग लिया था जो की पंजाबी , मलयालम , हिंदी , अंग्रेजी , तेलुगु जैसी भाषा शामिल थी .
इस परीक्षा में बहुत तरह के प्रशन थे और इन सब पर्श्नो के उतर ऑनलाइन माध्यम से देने थे , जिसमे कैटोगरी के हिसाब से एक घंटे में 50 प्रश्नों के या फिर 2 घंटे में 200 प्रश्नों के उतर देने थे .
Indian Army Agniveer Answer Key 2025 : कैसे करे डाउनलोड
अगर आपको भी अपनी उतर पुस्तिका डाउनलोड करना है तो आपको कुछ चरणों का पालन करना होंगा जो की इस प्रकार है .
- सबसे पहले आपको इंडियन आर्मी की वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर जाना होंगा .
- जब आप इस साईट के होम पेज पर जायेंगे तो वहा आप्शन आयेंगा भारतीय सेना अग्नीवीर उतर पुस्तिका 2025 उस पर आपको क्लिक करना है .
- जब नया पेज खुल जाएँ तो आपके पास जो लॉग इन करने की डिटेल है उसको भर देना है .
- जैसे ही आप अपना लॉग इन कर लेंगे तो आपके सामने आपकी उतर पुस्तिका आ जाएँगी .
- अपनी उतर पुस्तिका को डाउनलोड माध्यम से सेव कर ले .
- अगर जरूरत है तो उसको आप प्रिंट भी कर सकते है ताकि वो भविष्य में काम आ सके .
ये भी पढ़े : भारत का एक ऐसा मंदिर जहा पर जो भी जाता है उसकी सरकारी नौकरी लग जाती है
अब आप अपनी उतर पुस्तिका को आसानी से अपने हिसाब से जांच सकते है , अगर आपको लगता है की आपको जो नंबर मिले है वो कम मिले है तो आपको अपनी आपति दर्ज करवानी होगी . लेकिन ये दावा पेश करने के साथ आपको दिखाना भी होंगा की वो क्यों सही से चेक नहीं हुए है , उसके बाद अधिकारी उसको दुबारा से चेक करेंगे . अगर उनको लगा की उनसे कोई गलती हो गयी है तो वो उसको सही करेंगे और आपको नंबर दुबारा से देंगे ताकि आपकी अग्नीवीर में नौकरी लग सके .
2 thoughts on “Indian Army Agniveer Answer Key 2025 जल्दी आने वाली है , जानिये कैसे करे इसको चेक”