Honda City Hybrid: एक ऐसी कंपनी है जो की पहले के समय में बहुत ही ज्यादा मशहूर थी और हर कोई इस कंपनी की गाडी लेना पसंद करता था और वो कंपनी है Honda . अब कंपनी ने अपनी बिक्री बडाने के लिए अपनी हाइब्रिड गाडी बाजार में उतार दी है और उनकी जो सबसे जायदा गाडी बिक रही है जिसका नाम है हौंडा सिटी हाइब्रिड . कंपनी ने अब मार्किट में छाने के लिए अपनी इस गाडी पर एक 1 लाख रुपये तक छुट देने की घोषणा कर दी है, अगर आप भी इस गाडी को खरीदने के लिए इच्छुक है तो हम आपको इस गाडी की सभी डिटेल दे रहे है .

Honda City Hybrid कार का इंजन
आपको बता दे की Honda की इस गाडी में आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला इंजन मिलेगा और जो इंजन इसमें है वो 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 120 hp और 253 न्यूटन मीटर का टौर्क पैदा करता है . अगर बात करे इस गाडी की माइलेज की तो वो भी बहुत ज्यादा है इसके हाइब्रिड वैरिएंट में आपको एक लीटर में 35 किलोमीटर का माइलेज मिलता है .
ये भी पढ़े : गरीबो का सहारा बनेंगी TATA की ये नयी कार , 26 Km का माइलेज .. CNG +Petrol में भी मिलेंगी
गाडी के फीचर्स
Honda सिटी हाइब्रिड गाडी में बहुत सारे फीचर्स दिए गया है जो की गाडी को एक प्रीमियम गाडी बनाते है जैसे की इसमें आपको एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले जैसे आप्शन देखने को मिलेंगे . इस गाडी में आपको आगे से लेकर पीछे तक फूली एल इ डी लाइट के फीचर्स मिल जाते है जो की गाडी के लुक पर चार चाँद लगा देते है .
इसमें आपको 16 इंच के व्हील मिलते है वो भी एल्होय जो की शानदार लुक में है , इसमें आपको 8 स्पीकर वाला लेटेस्ट म्यूजिक सिस्टम भी देखने को मिलेंगा . इस गाडी के सेफ्टी फीचर्स भी काफी ज्यादा शानदार है जैसे की इसमें आपको 6 एयर बेग देखने को मिल जाते है , इसका जो ब्रेकिंग सिस्टम है वो भी काफी ज्यादा शानदार है और पीछे की तरफ आपको पार्किंग कैमरा भी देखने को मिलेंगा .
गाडी की कीमत
कंपनी ने Honda City Hybrid की कीमत को भी मिडल क्लास वालो के लिए बहुत ज्यादा सही रखा है , अगर आप इस गाडी को लेने के इच्छुक है तो ये गाडी आपको शो रूम प्राइस में 19.80 लाख के करीब मिल जाएँगी . अब तो कंपनी इस गाडी पर आपको 1 लाख रुपये तक की छूट भी दे रही है जिसके कारण आपको सिर्फ 18.80 लाख चुकाने पड़ेंगे .
अगर आप इस गाडी को किश्तों में लेना चाहते है तो कंपनी वो भी सुविधा दे रही है आपको थोड़े पैसे शुरू में देने होंगे और उसके बाद आपकी हर महीने की किश्त बाँध दी जाएँगी जो की आपने धीर धीरे चुकानी पड़ेंगी .