Mahindra e2o NXT : आज के समय में पेट्रोल ओर डीजल के रेट बहुत ज्यादा हो गए है इसलिए कार बनाने वाली कंपनी अब इलेक्ट्रिक कार पर जोर दे रहे है , इसको देखते हुए महिंद्रा ने अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार बाजार में उतार दी है . इलेक्ट्रिक कार का आने वाला भविष्य बहुत अच्छा दिख रहा है इसलिए ही महिंद्रा ने अपनी बड़ी और छोटी दोनों इलेक्ट्रिक कार बाजार में उतार दी है . इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत अगर हम हरियाणा में देखे तो शो रूम प्राइस में आपको ये गाडी 4 लाख रुपये में मिल जाएँगी .
Mahindra e2o NXT कार के फीचर्स और इंजन
कंपनी की तरफ से ये ब्यान आया है की इस गाडी को अगर एक बार चार्ज कर दिया जाए तो ये एक बारी में 140 किलोमीटर की दूरी आराम से तय कर देती है . अगर इसकी टॉप स्पीड की बात करे तो महिंद्रा की ये कार कुछ सेकंड में ही 85 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है जो की बहुत अच्छी स्पीड है . इस गाडी में महिंद्रा ने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी दी है ताकि गाडी चलाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े , और इसमें भी आपको 3 वैरिएंट मिल सकते है कार में .
ये भी पढ़े : बाजार में धुएं उठाने आ रही है Tata Nano इलेक्ट्रिक कार , 250 KM के मिलेंगी रेंज और दमदार फीचर्स साथ में
महिंद्रा की Mahindra e2o NXT ये कार का अन्दर में बहुत से फीचर्स है जैसे की बड़ा डिस्प्ले , पार्किंग कैमरा आदि सुविधा मिल जाएँगी साथ ही ये कार आपको 4 कलर में मिलेंगी . महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार में 48 वोल्पॉट वर की बैटरी लगी हुई है जबकि दुसरे वैरिएंट में 72 वोल्ट की बैटरी आपको देखने को मिल जाएँगी .
महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत
महिंद्रा की Mahindra e2o NXT कार में बहुत से एडवांस फीचर्स भी दिए गए है जैसे की स्मार्ट फ़ोन कनेक्टिविटी , ब्रेक भी बहुत जबरदस्त दिए गए है . अब बात करे इस गाडी की कीमत तो आपको ये गाडी 4 लाख रुपये में एक्स शो रूम प्राइस में मिल जाएँगी , आपकी जानकारी के लिए बता दे की आजकल सरकार भी इलेक्ट्रिक गाडियों पर छूट दे रही है . छूट का मतलब सब्सिडी क्योकि सरकार भी चाहती है की इलेक्ट्रिक गाडियों की मार्किट बहुत जायदा बड जाये और लोग पेट्रोल और डीजल इंजन की कार को छोड़कर इलेक्ट्रिक कर ही इस्तेमाल करे .
1 thought on “टाटा नेनो को टक्कर देने के लिए उतार दी Mahindra e2o NXT इलेक्ट्रिक कार , रेट भी आपके बजट में”