MG Windsor EV : इस इलेक्ट्रिक कार ने कर दिए गरीबो के सपने पुरे कीमत भी कम, लांच होते ही ….

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

MG Windsor EV : इस समय भारत पेट्रोल और डीजल की गाडियों को छोड़ कर इलेक्ट्रिक गाडियों पर ज्यादा ध्यान दे रहा है , क्योकि ये गाडिया पर्यावरण के लिए बहुत अच्छी होती है . इस समय हर कोई इलेक्ट्रिक गाडियों को खरीदने में रूचि दिखा रहा है और अगर इस साल की बात करे तो MG Windsor EV गाडी ने बाजार में बाजी मार ली है . आपको बता दे की इस कार ने इलेक्ट्रिक गाडियों में सबसे जायदा बिकने वाली कार का दर्जा हासिल किया है और इसकी 20 हजार यूनिट सेल हो गयी है .

MG Windsor EV के शानदार फीचर्स

चलिए अब बात करते है सबसे ज्यादा बिकने वाली इस गाडी के शानदार फीचर्स में बारे में सबसे पहले तो अगर ये गाडी एक बार फुल चार्ज हो जाये तो 330 किलोमीटर तक चल सकती है . इसकी जो बैटरी दी गयी है वो 134 bhp पॉवर की बैटरी है और इसको चार्ज करने में 50 मिनट लगते है , और इस गाडी में जो बूट स्पेस दिया गया है वो 604 लीटर का है .

ये भी देखेअब नहीं मिलेंगा इन गाडियों को पेट्रोल -डीजल सरकार ने बंद किया फ्यूल देना Haryana Old Vehicle Ban

ये गाडी एक SUV गाडी है और इसमें 5 लोगो के लिए जगह है इससे ज्यादा आदमी इसमें नहीं बेठ सकते है , इसकी बैटरी की कैपेसिटी 52.9 kwh की है जो की 200 nm का टौर्क पैदा करता है . इसमें आपको पॉवर स्टारिंग मिल जायेंगा साथ में शानदार एयर कंडीशनर भी मिल जायेंगा , लेकिन इसमें आपको एक ही एयर बेग मिलेंगा और साथ ही क्लाइमेट कण्ट्रोल जैसी सुविधा भी मिलेंगी .

गाडी की कीमत

फीचर्स के बारे में और बैटरी के बारे में आपको MG Windsor EV गाडी का पता लग गया है अब बताते है इसकी कीमत के बारे में तो इसका बेस मॉडल 14 लाख से शुरू होता है और 18 लाख तक उच्च मॉडल मिल जाता है . ये जो आपको कीमत बताई है ये शो रूम प्राइस की बताई है सब टैक्स देने के बाद ये गाडी आपको 98 हजार और महंगी पड़ेंगी क्योकि इतना टैक्स बनता है .

Leave a Comment