Mahindra Bolero Neo : एक समय था जब सड़क पर बोलेरो गाडी दिखाई देती थी लेकिन फिर धीरे धीरे ये सड़क से एक दम गायब सी हो गयी थी , लेकिन अब महिंद्रा ने इसके डिजाईन में कुछ बदलाव करके मैदान में उतार दी है . वैसे तो आप भारत की मार्किट में एक से बढकर एक SUV देखने को मिल जाएँगी लेकिन महिंद्रा की इस नयी SUV ने तो धमाल मचा रखा है . महिंद्रा ने जो नयी एस यु वी उतारी है उसका नाम महिंद्रा बोलेरो नियो रखा है और ये लोगो को बहुत ही ज्यादा पसंद भी आ रही है .
महिंद्रा बोलेरो नियो के फीचर्स
पहले के समय में महिंद्रा बोलेरो को सबसे मजबूत गाडी माना जाता था लेकिन अब महिंद्रा ने जो अपनी महिंद्रा बोलेरो नियो (Mahindra Bolero Neo) उतारी है उसमे कई नए फीचर्स जोड़ दिए है . महिंद्रा की इस नयी गाडी में आपको यु एस बी चार्जर मिल जायेंगा साथ में क्लाइमेट कण्ट्रोल का आप्शन भी मिल जायेंगा , साथ में एयर कंडीशनर , सीट जिसको आप एडजस्ट कर सकते है , रियल रीडिंग लैंप जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते है .
अगर डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको 6 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलेंगा , एंड्राइड ऑटो जैसे सुविधा , 4 स्पीकर , ब्लू टूथ , पार्किंग कैमरा यानी पीछे की तरफ कैमरा भी देखने को मिलेंगा .
महिंद्रा बोलेरो नियो का इंजन और माइलेज
अब बात करते इस गाडी के इंजन की तो इसमें आपको 1500 cc का इंजन दिया गया है जो की 99 bhp की पॉवर और 3750 nm का टौर्क पैदा करता है जो की दूसरी गाडियों की तुलना में बहुत ज्यादा है . इस गाडी में आपको 5 गियर वाला गियर बॉक्स देखने को मिलेंगा जो की बहुत ज्यादा स्मूथ काम करता है .
ये भी देखे : टाटा नेनो को टक्कर देने के लिए उतार दी Mahindra e2o NXT इलेक्ट्रिक कार , रेट भी आपके बजट में
अब बात करे इस गाडी की हाई स्पीड की तो आपको 150 किलोमीटर की हाई स्पीड देखने को मिलेंगी और ये गाडी एक लीटर में 18 किलोमटर की माइलेज देती है जो की इस इंजन वाली गाडी के लिए बहुत ज्यादा है .
महिंद्रा बोलेरो नियो की क्या है कीमत
अब बात करते है इस गाडी की कीमत के बारे में तो फीचर्स को देखते हुए महिंद्रा बोलेरो नियो (Mahindra Bolero Neo) की ये गाडी आपको एक्स शो रूम प्राइस 9 लाख 94 हजार रुपये रखा गया है . अगर आप इस गाडी को किश्तों में खरीदना चाहते है तो वो सुविधा भी आपको शो रूम में जा कर मिल जाएँगी और लोन के हिसाब से आपकी किश्ते सेट कर दी जाएँगी .
1 thought on “पुरानी Bolero को भूल जाइए! Mahindra Bolero Neo में मिल रहा है ये नया धमाकेदार फीचर”