अब भी नहीं ले पाए तो कभी नहीं ले पाओंगे Maruti Fronx , हो गए दम कम और 30 kmpl की माइलेज

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

Maruti Fronx : इस समय भारतीय मार्किट में कार की बहुत जबरदस्त कम्पटीशन चल रहा है और एक के बाद एक SUV गाडिया बाजार में आ रही है . अब मारुती कंपनी भी कहा पीछे रहने वाली थी इसलिए उन्होंने बाजार में अपनी जबरदस्त गाडी मारुती सुज़ुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx ) बाजार में उतार दी है . इस गाडी की जितनी भी तारीफ़ की जाये कम है क्योकि इसकी कीमत भी कम है और और डिजाईन भी ऐसा है की युवाओ को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है , साथ ही इस गाडी की माइलेज भी बहुत जायदा बढ़िया है .

मारुती सूजुकी फ्रोंक्स का दमदार इंजन

जब गाडी की लुक इतनी शानदार है तो इसका इंजन भी बहुत ज्यादा दमदार है इस गाडी में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 89 bhp की पॉवर और 113 nm का टौर्क पैदा करता है . आपको ये गाडी पेट्रोल, डीजल और साथ ही सी एन जी वैरिएंट भी मिल जायेंगा , और इसका सी एन जी वैरिएंट में 77 bhp की पॉवर और 98 nm का टौर्क पैदा करता है .

Maruti Fronx का डिजाईन और फीचर

इस गाडी की लुक इतनी शानदार है की जिसने एक बार इसको देख लिया वो इसको देखता ही रह जायेंगा साथ ही इस गाडी में बहुत ज्यादा स्पेस है . इस में बहुत बड़ा टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है और ये दोनों को सपोर्ट करता है एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो को भी . इसके अन्य फीचर्स है पीछे की तरफ 360 डिग्री का कैमरा है , वायरलेस चार्जिंग और क्लाइमेट कण्ट्रोल जैसे फीचर देखने को मिलेंगे .

ये भी पढ़ेपुरानी Bolero को भूल जाइए! Mahindra Bolero Neo में मिल रहा है ये नया धमाकेदार फीचर

चलिए अब बात करते है इस गाडी की माइलेज की तो इसके पेट्रोल वैरिएंट में आपको एक लीटर में 21 किलोमीटर की माइलेज देते है , और AMT वर्जन में आपको 28 किलोमीटर की माइलेज मिलती है .

मारुती फ्रोंक्स की कीमत

अब बात करे Maruti Fronx गाडी की कीमत की तो ये एक्स शो रूम प्राइस में आपको ये 7.55 लाख की मिल जाएँगी और अगर सभी कागज पुरे करने के बाद 8.50 लाख में आपको पड़ जाएँगी . इसमें आपको लोन की सुविधा भी मिल जाएँगी और एक बार अगर आप 2 लाख की पेमेंट कर देते है तो बाकी की आपकी किश्ते बाँध दी जाएँगी जो की 5 साल में भरने होंगे .

Leave a Comment