गरीबो के लिए अवतार बनेंगी Maruti Suzuki Alto ; 800 cc इंजन के साथ .. 4 लाख से कम रेट में

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now

एक गाडी ऐसी है जो की हर आदमी के दिल और दिमाग पर छायी हुई है और वो गाडी है Maruti Suzuki Alto जिसको अब कंपनी ने अपने नए अवतार में लांच कर दिया है . ये कार उन लोगो के लिए बनाई गयी है जिनका बजट ज्यादा नहीं है और वो कम पैसे में दमदार और बहुत सारे फीचर्स वाली गाडी लेना चाहते है , यानी की गरीबो का सपना पूरा करने वाली गाडी . मारुती ने जो अपनी Alto गाडी का नया लुक बाजार में लाया है वो बहुत शानदार है और इसकी कीमत भी एक बाइक से कम ही है . चलिए जानते है नए अवतार में आई इस गाडी में क्या ख़ास फीचर्स है जो की लोगो के दिल और दिमाग पर छा गयी है .

Maruti Suzuki Alto
Maruti Suzuki Alto

बेहतरीन डिजाईन और दमदार स्टाइल

Maruti Suzuki Alto का जो नया रूप बाजार में आया है वो बहुत ही ज्यादा शानदार है और इसमें आपको नयी शार्प लाइट्स , अलग तरह का बम्पर और बहुत सारी फीचर्स भी है . इस नयी गाडी में आपको 13 इंच के बड़े बड़े पहिये मिलेंगे जो की अलग ही लुक के लग रहे है और अबकी बार ये मॉडर्न लुक में बाजार में उतारी गयी है . Alto का जो ये नया डिजाईन है खासकर उन इलाकों के लिए है जहा पर ज्यादा भीड़ भाड़ रहती है और जाम लगा रहता है वहा भी ये गाडी आराम से निकल जाएँगी , साथ ही साथ इसके अंदर अब स्पेस भी ज्यादा ही मिलेंगा .

शानदार इंजन और अच्छी माइलेज

Maruti Suzuki Alto में अबकी बार तक़रीबन 800 cc का इंजन देखने को मिलेंगा जो की 3 सिलिंडर के साथ आया है जिसके कारण ये गाडी पहाड़ी रास्तो पर भी आराम से जा सकती है . इसका जो इंजन है वो 48 bhp की पॉवर और 69 nm का टौर्क पैदा करता है , जिसके साथ आपको 5 गियर वाला मैन्युअल गियर बॉक्स मिल जायेंगा . Alto गाडी में कंपनी ये दावा कर रही है की ये गाडी एक लीटर में 33 किलोमीटर की माइलेज दे रही है साथ ही साथ इसमें आपको 35 लीटर का टैंक मिलेंगा जिसके कारण ये गाडी 1000 किलोमीटर तक आसानी से चल सकती है .

ये भी पढ़ेMG Windsor EV : इस इलेक्ट्रिक कार ने कर दिए गरीबो के सपने पुरे कीमत भी कम, लांच होते ही ….

नए फीचर्स

Alto में कुछ नए फीचर्स जोड़े गए है .

  1. पॉवर स्टारिंग
  2. फ्रंट पावर की विंडो
  3. जबरदस्त एयर कंडीशनर
  4. डिजिटल और बड़ा डिस्प्ले
  5. सामने की तरफ कप होल्डर भी मिलेंगा
  6. usb चार्जर और अच्छा म्यूजिक सिस्टम
  7. रियर सीट

सुरक्षा और कीमत

अब बात करे Maruti Suzuki Alto की कीमत की तो इसका बेस मॉडल आपको 3.40 लाख से शुरू हो जायेंगा जो की 4 लाख से ऊपर तक जायेंगा इतने में तो एक बाइक भी आ जाती है . यानी की आपको एक बाइक की कीमत में ये गाडी मिल रही है , साथ ही इसमें आपको 4 वैरिएंट आसानी से मिल जायेंगे आपकी मर्जी है आपने कोनसा लेना है .

आल्टो गाडी ने अबकी बार क्रेश टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है और इसमें आपको 2 एयर बेग भी देखने को मिलेंगा , साथ ही अगर आपने बेल्ट नहीं लगायी है तो आपको रिमाइंडर भी मिलेंगा . यानी की अबकी बार आल्टो में आपको वो सभी सुरक्षा फीचर्स मिलने वाले है जो की बड़ी बड़ी गाडियों में देखने को मिलते है , क्योकि कंपनी ने अबकी बार सुरक्षा पर जायदा काम किया है .

2 thoughts on “गरीबो के लिए अवतार बनेंगी Maruti Suzuki Alto ; 800 cc इंजन के साथ .. 4 लाख से कम रेट में”

Leave a Comment