गरीबो का सहारा बनेंगी TATA की ये नयी कार , 26 Km का माइलेज .. CNG +Petrol में भी मिलेंगी

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now

इस समय भारतीय ऑटोमोबाइल के बाजार में एक कार की चर्चा बहुत ज्यादा हो रही है Tata Punch कार की , क्योकि कंपनी ने अब इसमें थोडा बदलाव करके बाजार में उतार दिया है . ये गाडी छोटे  परिवार के लिए बहुत जायदा अच्छी है क्योकि एक तो ये बहुत ज्यादा सस्ती कार है , दूसरा इस गाडी की मजबूती का मुकाबला कोई दूसरी गाडी नहीं कर प् रही है . साथ ही इस गाडी का जो लुक है वो बहुत शानदार दिया गया है , पंच कार की माइलेज भी बहुत ज्यादा अच्छी है जिससे ये जेब में भारी भी नहीं पड़ेंगी , साथ में ये CNG में भी बाजार में उपलब्ध है .

tata punch
tata punch

कीमत और वेरिंट्स

Tata पंच की ये गाडी बाजार में तहलका मचा रही है क्योकि इसका सबसे बड़ा कारण है इसकी मजबूती और दूसरा इसकी कीमत , ये कार आपको 6 लाख रुपये से लेकर 11 लाख रुपये तक बाजार में मिल सकती है . अगर आपके शहर में कोई डिस्काउंट ऑफर चल रहा है तो आप उसका भी फायदा उठा सकते है . ये गाडी 4 वेरिंट्स में बाजार में उपलब्ध है जो की इस प्रकार है प्योर , एडवेंचर , अकम्प्लिश्ड और क्रिएटिव में जिनकी कीमत अलग अलग है .

ये भी पढ़ेगरीबो के लिए अवतार बनेंगी Maruti Suzuki Alto ; 800 cc इंजन के साथ .. 4 लाख से कम रेट में

इंजन परफॉरमेंस और माइलेज

Tata पंच की ये गाडी ऐसी गाडी है जो की समतल सड़क से लेकर पहाडियों में भी आसानी से चढ़ सकती है , क्योकि इसमें आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 86 bhp की पॉवर और 113 nm का टौर्क पैदा करता है . टाटा पंच की गाडी का जो पेट्रोल इंजन है ये मैन्युअल और AMT दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है , इस गाडी की पेट्रोल में माइलेज 20 Km प्रति लीटर है. अगर बात करे इसके CNG वेरिंट्स की तो उसमे ये गाडी 26 किलोमीटर की अवेरेज आसानी से दे जाती है, इस गाडी को लेकर आपको पेट्रोल की चिंता करने की कोई भी जरूरत नहीं है .

गाडी का डिजाईन और टेक्नोलॉजी

टाटा पंच एक एस यु वी है जिसका डिजाईन बेहद बोल्ड और आकर्षक है इसमें आपको कई सुविधाए मिल जाएँगी जो की बड़ी गाडियों में देखने को मिलती है . इसके अन्दर कम्फ़र्टेबल सीट , दमदार रूफ और ग्राउंड से उचाई भी काफी ज्यादा रखी गयी है . इसके अन्दर 5 आदमियों के बेठने की जगह और स्पेस भी गाडी में बहुत जायदा दिया गया है आपको हाईवे पर चलते हुए किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएँगी .

गाडी के अन्दर आपको 7 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिल जायेंगा जिसमे एंड्राइड ऑटो और एप्पल iphone कनेक्ट करने जैसी सुविधाए भी मिल जाएँगी . इसके साथ मोबाइल चार्जिंग का आप्शन और पीछे की तरफ कैमरा भी देखने को मिलेंगा , गाडी में 2 मोड है एक सिटी मोड और दूसरा इको मोड .

सेफ्टी फीचर्स औरमेटेंस कोस्ट

Tata Punch एक मजबूत एस यु वी है और इसको ग्लोबल इंडेक्सिंग में 5 स्टार की रेटिंग मिली हुई है क्योकि इसमें 2 एयर बेग है और इसकी बॉडी भी काफी ज्यादा मजबूत है . साथ ही इसमें सीट बेल्ट के लिए अलर्ट अलार्म भी दिया गया है और ग्राउंड से उचाई भी काफी दी गयी है , इसमें चाइल्ड लॉक सिस्टम भी है ताकि एक दम से दरवाजा न खुल सके .

अगर इसके ऊपर आने वाले खर्च की बात करे तो पहले 15 हजार किलोमीटर तक आपको 3 सर्विस फ्री मिलती है उसके बाद 6 महीने के अन्तराल पर या फिर 3 हजार किलोमीटर पर आपको सर्विस करवानी होगी . सर्विस इसकी बहुत ज्यादा सस्ती है जो की लेबर चार्ज 2 हजार के करीब है बाकि अगर आपके किसी पुर्जे में दिक्कत है तो उसके पैसे आपको अलग से देने होगे .

 

1 thought on “गरीबो का सहारा बनेंगी TATA की ये नयी कार , 26 Km का माइलेज .. CNG +Petrol में भी मिलेंगी”

Leave a Comment