Airtel Recharge Plan : इस समय भारत में जिस मोबाइल कंपनी का नेटवर्क सबसे ज्यादा फैला हुआ है वो है भारती एयरटेल , जिसने नेटवर्क का जाल पुरे देश में फैला दिया है . आज कल लोग हर महीने रिचार्ज करते है जब वो ख़तम होने वाला होता है तो कंपनी की तरफ से बार बार सन्देश आता रहता है की रिचार्ज करवा लो . लेकिन अब एयरटेल ऐसा रिचार्ज प्लान ला रहा है जो की पुरे 365 दिन चलेंगा और इसमें आपको बहुत सारी सुविधा भी मिलने वाली है . इस रिचार्ज को करवाने के बाद आपकी सब टेंशन ख़तम क्योकि इसमें आपको अनलिमिटेड डाटा , कॉल और सन्देश की सुविधा मिलेंगी वो भी बहुत ज्यादा सस्ते में .
Airtel 1799 रुपीस का प्लान सही चुनाव
अगर आप ये चाहते है की ऐसा प्लान मिल जाये पुरे साल का जिसमे अनलिमिटेड कॉल और सन्देश मिले तो आपको 1799 रुपये का प्लान आपके लिए बहुत सही रहेंगा . लेकिन एक बात ध्यान रखे की इसमें आपको इन्टरनेट की सुविधा ज्यादा नहीं मिलेंगी ये सिर्फ कॉल करने वालो के लिए सही चुनाव होगा . इसमें आपको ये सुविधा मिलेंगी .
- 365 दिन की वैलिडिटी वो भी एक बार रिचार्ज करने पर .
- इस प्लान में आपको 24 GB डाटा मिलेंगा पुरे एक साल के लिए .
- इसमें आपको पुरे साल के लिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल करने की सुविधा मिलेंगी .
- हर दिन आपको 100 से ऊपर सन्देश भेजने की सुविधा मिलेंगी .
- यही नहीं इसमें कई और एप्प को इस्तेमाल करने की सुविधा आपको मिलेंगी .
ये भी देखे : Pashupalan Loan Yojana : बहुत बड़ा मोका सरकार दे रही है पशुपालन व्यवसाय करने के लिए 50 लाख का लोन
Airtel 2999 रुपये का रिचार्ज प्लान
अगर आप ऊपर दिए गए प्लान से भी बढ़िया प्लान देख रहे है तो आपके लिए एयरटेल का 2999 रुपये का रिचार्ज प्लान आपके लिए बहुत सही है , क्योकि इसमें आपको डाटा भी अनलिमिटेड मिलेंगा और साथ में कालिंग और सन्देश की सुविधा . अब आपको किसी भी प्रकार से ऑनलाइन क्लास करे या फिर वर्क फ्रॉम होम करे किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने वाली है .
- इस प्लान में आपको 365 दिन की वैलिडिटी ही मिलेंगी .
- आपको रोज 2 GB डाटा मिलेंगा यानी की साल का 700 GB से भी ऊपर .
- इस प्लान में आपको Disney Hotstar जैसे सुविधा भी मिलेंगी .
- यही नहीं आपको अनलिमिटेड कॉल करने की सुविधा भी दी जाएँगी .
- रोज आपको 100 सन्देश भेजने को मिलेंगा .
Airtel 365 Days Plan के फायदे और रिचार्ज करने का तरीका
- सबसे बड़ा फायदा तो इसका ये है की आपको हर महीने रिचार्ज करने की टेंशन नहीं रहेंगी .
- इसमें आपको अनलिमिटेड डाटा मिलेंगा और साथ ही कालिंग और सन्देश की सुविधा भी दी जाएँगी .
- ग्रामीण इलाकों में जहा रिचार्ज करना आसान नहीं होता इस रिचार्ज को करने के बाद सब तनाव ख़तम .
कैसे करे एयरटेल का ये रिचार्ज :-
- अगर आपको ये रिचार्ज करना है तो Airtel Thanks App पर जाये और वहा 365 दिन वाला प्लान चुन कर रिचार्ज कर लीजिये .
- दूसरा तरीका ये है की आप एयरटेल की वेबसाइट पर जाये और वहा जा कर रिचार्ज कर लीजिये .
- या फिर किसी पास की मोबाइल शॉप में जा कर पैसे देकर आप अपना रिचार्ज कर लीजिये .
3 thoughts on “Airtel Recharge Plan : एयरटेल का लोगो को बड़ा तोहफा अब 365 दिन का सस्ता प्लान लांच , मिलेंगा अनलिमिटेड डाटा”