गरीबों को बड़ी राहत! दिल्ली-देहरादून सफर अब बस 2.5 घंटे में — नया एक्सप्रेसवे बना वरदान

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now

Delhi–Dehradun Expressway : बहुत से लोग ऐसे है जो की देहरादून के है और काम के कारण दिल्ली में रहते है उनको अक्सर दिल्ली से देहरादून जाना पड़ता है . लेकिन देहरादून जाने के लिए बहुत लम्बा सफ़र तय करना पड़ता था लेकिन अब Delhi–Dehradun Expressway का काम लगभग पूरा हो चूका है और बहुत ही जल्द ये एक्सप्रेसवे लोगो के हवाले कर दिया जायेंगा . आपको जानकार ख़ुशी होगी की इस हाईवे के कारण दिल्ली से देहरादून का सफ़र सिर्फ 2.5 घंटे का रह जायेंगा सिर्फ . पहले यही सफ़र आम आदमी 6-7 घंटे में तय करता था और अब किसी भी प्रकार के ट्रैफिक और जाम की झंझट भी ख़तम हो गयी है .

कितना बड़ा है Delhi–Dehradun Expressway हाईवे

ये जो Delhi–Dehradun Expressway बन रहा है इसकी अगर कुल लम्बाई की बात करे तो ये 200 किलोमीटर से भी जायदा लम्बा हाईवे है और इसके बीच में कई बड़े बड़े शहर भी आते है . ये सबसे फ़ास्ट एक्सप्रेसवे है जो दिल्ली को मेरठ , बागपत , शामली और देहरादून से जोड़ता है , ये हाईवे इतना बढ़िया है की जब आप इस पर कार से सफ़र करेंगे तो आपके मजे ही आ जायेंगे .

ये भी पढ़ेITR Refund : 10, 15 … इनकम टैक्स रिटर्न भरने के कितने दिन बाद मिलता है रिफंड

इसके चारो तरफ बहुत सुविधा भी दी गयी है जैसे की कैमरे लगे हुए है जगह जगह और किसी भी प्रकार की इमरजेंसी में आपके पास सहायता भी बहुत ही जल्दी आ जाएँगी .

कई एंट्री और एग्जिट के पॉइंट बनाये गए

इस एक्सप्रेसवे की एक खासियत और भी है की इसमें कई निकलने और बड़ने के पॉइंट बनाये गए है ताकि अगर किसी ने अपने गाँव या फिर शहर को जाना हो तो किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो . एक बात और ये एक्सप्रेसवे जितना लम्बा है उतनी ही सुविधा भी है क्योकि इसके चारो तरफ आपको कई होटल , पेट्रोल पंप जैसी सुविधा भी देखने को मिल सकती है .

इस Delhi–Dehradun Expressway को बनाने के कई प्रकार की दिक्कत भी सामने आई थी जो की देहरादून में थी जैसे की सहस्त्र धारा और मोहंड घाटी लेकिन उन सब दिक्कतों को अब दूर कर लिया गया है . इसको बनाने में बहुत ही बढ़िया मटेरियल का इस्तेमाल हुआ जिसके कारण किसी भी प्रकार की प्राक्रतिक आपदा से ये हाईवे सुरक्षित रह सके . इस हाईवे को बन्ने के बाद कई शहरों के पर्यटन को फायदा मिलेंगा जैसे की देहरादून , ऋषिकेश , और हरिद्वार जैसे शहर को , क्योकि अब लोग कम समय में पहुचेंगे तो ज्यादा संख्या में लोग आ पाएंगे .

1 thought on “गरीबों को बड़ी राहत! दिल्ली-देहरादून सफर अब बस 2.5 घंटे में — नया एक्सप्रेसवे बना वरदान”

Leave a Comment