जैसा आपको पता है की पिछले महीने की 12 जून को अहमदाबाद में एक प्लेन क्रेश हो गया था जो की अहमदाबाद से यूनाइटेड किंगडम जाना था , लेकिन ये विमान उड़ते ही क्रेश हो गया था . अब इस विमान हादसे की रिपोर्ट सामने आ गयी है जिसको सुन कर बहुत ज्यादा हैरानी हो रही है और पता चला की ये कैसे हो गया था .
इस विमान की ये रिपोर्ट एक महीने बाद आई है और इसको भारतीय विमान ब्यूरो ने जारी किया है और इसमें संभावित कारण बताये गए है .
इस विमान की रिपोर्ट जारी होने के बाद ये भी पता चला है की हादसे के समय कॉकपिट में बेठे दोनों पायलट क्या बात कर रहे थे , क्योकि कॉकपिट में एक वौइस् रिकॉर्डर होता है जिसमे पायलट की बात रिकॉर्ड होती है .
रिपोर्ट में एक बात बहुत हैरान करने वाली सामने आ रही है और वो है की विमान के उड़ान भरते ही विमान के दोनों इंजन फ़ैल हो गए थे जो की अक्सर होते नहीं है .
कट ऑफ क्यो किया तुमने
इस विमान ने अहमदाबाद हवाई अड्डे से इंग्लैंड के दुसरे हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी लेकिन ये विमान कभी वहा पहुच ही नहीं पाया था , इस विमान में दो पायलट थे और 10 दुसरे क्रू मेम्बर थे .
आपको बता दे की इस विमान में जो 2 पायलट थे उसमे से एक का नाम कप्तान सुमित सभरवाल थे और उनके साथ दुसरे पायलट फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे .
जो दोनों पायलट विमान उड़ा रहे थे वो गुजरात के नहीं थे बल्कि मुंबई के थे और वो इस विमान को उड़ान भरने के लिए एक दिन पहले ही अहमदाबाद आये थे और यहाँ पर आकर उन्होंने अच्छा खासा आराम भी किया था .
ये भी पढ़े : Indian Army Agniveer Answer Key 2025 जल्दी आने वाली है , जानिये कैसे करे इसको चेक
जिस समय विमान उड़ान भर रहा था उस समय फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर विमान उड़ा रहे थे और सुमित सभरवाल इस सब कारवाई की निगरानी कर रहे थे .
जिस समय विमान ने उड़ान भरी थी उस समय अपने कट ऑफ हो कर पहले इंजन नंबर 1 ऑफ हो गया उसके बाद दूसरा इंजन भी ऑफ हो गया था , जिसके बाद एक एक पायलट ने पूछा की तुमने कट ऑफ क्यों किया तो दुसरे पायलट ने कहा की मैंने ऐसा नहीं किया है .
इस सब कारवाई के कुछ देर बाद ही पायलट ने इमरजेंसी सन्देश भेजा लेकिन जब टावर कण्ट्रोल ने उनको सन्देश भेजा इतने में विमान ही क्रेश हो गया था .
विमान हादसे का सपष्ट कारण नहीं आया सामने
इस विमान की जांच जो सामने आई है उसमे एक नहीं बल्कि दो कारण सामने आये है लेकिन असली कारण अब तक साफ़ नहीं हो सका है .
पहला कारण तो ये है की जब विमान ने उड़ान भरी थी उसके बाद दोनों इंजन कट ऑफ के कारण बंद हो गए थे , और जब ये हुआ तो एक पायलट ने दुसरे पायलट से पूछा की तुमने कट ऑफ क्यो किया .
इस पर दुसरे पायलट ने जवाब दिया की मैंने नहीं कट ऑफ किया है , इसको देखते हुए ये समझ नहीं आ रहा है की ये मानवीय गलती थी या फिर पायलट से कोई गलती हुई थी .
इस हादसे के बाद एयर इंडिया ने कहा की हम अपना पूरा फर्ज निभा रहे है और इस विमान के क्रेश होने के कारण को जांच रहे है साथ ही साथ हम पीड़ित परिवारों के साथ भी खड़े है . हम भी चाहते है की पीड़ित परिवारों को ये पता लगे की आखिर किस कारण से इस विमान में उनके सबंधियो ने अपनी जान गवाई थी , उन्होंने कहा की हम बहुत ही जल्दी इसको सामने लायेंगे .
इस विमान हादसे में विमान में बेठे लोगो ने तो जान गवाई थी साथ ही साथ ये विमान एक हॉस्टल के ऊपर गिरा था वह भी बहुत से लोगो ने अपनी जान गवाई थी , इस प्रकरण में सिर्फ एक ही आदमी की जान बच पाई थी .