Bima Sakhi Yojana : आज कल इतनी महंगाई हो चुकी है की अकेले आदमी के कमाने से घर नहीं चल सकता है अब औरतो को भी पैसा कमाने में उनका साथ देना पड़ेंगा . सरकार ने अब एक नयी योजना की शुरवात की है जिसका नाम है बिमा सखी योजना ये योजना उन ग्रामीण महिलाओं के लिए है जो किसी भी प्रकार से पैसा नहीं कमा रही है . इस योजना में महिलाओं को बिमा से संबधित योजनाओ को घर घर तक पहुचाना पड़ता है और उसके बदले उन महिलाओं को 7 हजार रुपये महिना तक मिलता है . इस योजना के लिए फॉर्म भरने भी शुरू हो चुके है और जिन महिलाओं को पैसे कमाने है वो CSC सेण्टर पर जा कर ये फॉर्म आसानी से भर सकती है .
कोन पात्र है इस योजना में
भारत सरकार ने जो ये Bima Sakhi Yojana चलाई है ये भारत में रहने वाली हर किसी औरत के लिए है , लेकिन उनको इसका फॉर्म भरने से पहले कुछ शर्ते पूरी करनी पड़ेंगी जो की सरकार ने तय की है .
- सबसे पहली शर्त तो ये है की औरत की उम्र 18 साल से लेकर 50 साल के बीच में होनी चाहिए.
- जो औरत ये फॉर्म भरेंगी उसने कम से कम 12 वी क्लास तक की पढ़ाई की हुई हो .
- साथ ही जो औरत ये फॉर्म भरेंगी उसको अपने गाव और उसके आस पास के इलाके की अच्छी से जानकारी होनी चाहिए .
- औरत को थोडा बहुत टेक्निकल काम करना भी आना चाहिए क्योकि इसमें आपको दुसरो के फॉर्म ऑनलाइन भरने पड़ते है .
कितनी राशि मिलेंगी हर महीने महिला को
जो भी औरत Bima Sakhi योजना के अंतर्गत काम करेंगी उसको हर महीने 5 हजार से लेकर 7 हजार तक हर महीने भुगतान किया जायेंगा . दूसरी तरफ अगर महिला बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगी तो उनको और ज्यादा पैसे और सुविधा सरकार द्वारा दी जायेंग , यही नहीं उनको सरकार द्वारा मोबाइल और लैपटॉप भी उपलब्ध करवाए जायेंगा . वो इसलिए की वो इन मोबाइल और लैपटॉप के माध्यम से दुसरे के फॉर्म आसानी से भर सके और बहुत लोगो को बिमा योजना से जोड़ सके .
ये भी पढ़े : इन 3 देश में रहने पर मिलेंगा पैसा , घर और शादी करने के लिए लड़की
कैसे करे इस योजना में आवेदन
Bima Sakhi Yojana में आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही जायदा आसान है , इसके लिए आपको सरकार विभाग में जाना होगा या फिर CSC सेण्टर में जाकर ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों तरह से फॉर्म भर सकते है . जब आप फॉर्म भरे तो उसमे अपनी आयु , कमाई और कितनी पढ़ाई की है सब कुछ भरना होंगा वो भी बहुत ध्यान से . जो महिला चुनी जाएँगी उनको जल्दी ही बुला लिया जाता है और उनको 5 से 7 दिन की ट्रेनिंग भी दी जाती है और वो उनको फिर नियुक्ति पत्र भी सोप दिया जाता है . सेलेक्ट हुई महिला को अपने गाव में घर घर जाकर इस योजना के बारे में पूरी जानकारी देनी होंगी और लोगो को इस योजना से जोड़ना होंगा .