Nita Ambani special cow milk: नीता अंबानी की लग्जरी और हेल्थ को लेकर उनकी गंभीरता किसी से छुपी नहीं है। वो अपने खानपान से लेकर दिनचर्या तक हर चीज में क्वालिटी को प्राथमिकता देती हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा जिस चीज की होती है, वो है उनकी डाइट में शामिल खास दूध, जो आम गाय से बिल्कुल अलग है।
कहते हैं कि नीता अंबानी जिस गाय का दूध पीती हैं, वह गाय किसी आम डेयरी फार्म में नहीं, बल्कि विशेष देखभाल और सुविधा के साथ पाली जाती है। उसकी देखभाल किसी वीआईपी से कम नहीं होती।

कैसे होती है इस गाय की देखभाल
यह गाय RO फिल्टर्ड पानी पीती है और उसे सुलाने के लिए जो गद्दा इस्तेमाल किया जाता है उसकी कीमत करीब 25,000 रुपये बताई जाती है। गाय के चारे से लेकर उसके रहने के माहौल तक, हर चीज को साफ-सुथरा और हाई क्वालिटी का रखा जाता है। यह यकीनन भारत में किसी आम दूध उत्पादक के लिए बहुत ही असाधारण बात है, लेकिन नीता अंबानी जैसी शख्सियतों के लिए यह नॉर्मल रूटीन का हिस्सा है।
1 लीटर दूध की कीमत कितनी है
इस विशेष गाय से निकाले गए दूध की कीमत बाजार में सामान्य रूप से उपलब्ध दूध से कई गुना ज्यादा है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस दूध की कीमत लगभग 2,000 रुपये प्रति लीटर तक हो सकती है। इसकी वजह सिर्फ इसकी गुणवत्ता ही नहीं, बल्कि उस गाय की देखभाल, वातावरण और शुद्धता है जो इसे खास बनाती है।
क्यों है ये दूध इतना खास
इस दूध को A2 दूध कहा जाता है जो सामान्य A1 दूध की तुलना में स्वास्थ्य के लिए ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। इसमें प्रोटीन और न्यूट्रिएंट्स भरपूर होते हैं और यह पचाने में आसान होता है। यही वजह है कि नीता अंबानी इसे अपनी डेली डाइट में शामिल करती हैं।
यह दूध खासकर उन लोगों के लिए उपयोगी होता है जो हेल्थ को लेकर बेहद सजग रहते हैं। इसमें किसी भी प्रकार के केमिकल्स या मिलावट की कोई संभावना नहीं होती।
लाइफस्टाइल का हिस्सा नहीं, हेल्थ का सीक्रेट
नीता अंबानी की जीवनशैली जरूर रॉयल है, लेकिन उसका एक बड़ा हिस्सा उनके स्वास्थ्य पर ध्यान देने से जुड़ा हुआ है। दूध जैसी छोटी दिखने वाली चीज पर भी वो बेहद सजग रहती हैं। यही आदतें उन्हें फिट और एक्टिव बनाए रखती हैं।